हरई में नहीं थम पा रहा अवैध खनन

*हरई में नहीं थम पा रहा अवैध खनन*
बुन्देलखंड शक्ति न्यूज 
छतरपुर । जिले में अवैध रेत उत्खनन के कारोबार पर सख्ती के बाद भी कई जगहों से रेत खनन किये जाने के समाचार आ रहे हैं। केन नदी पर पन्ना जिले की चांदीपाठी रेत खदान कारोबारियों द्वारा स्वीकृत क्षेत्र से अलग हटकर बीच नदी व छतरपुर जिले के हरई क्षेत्र से अवैध रेत खनन किया जा रहा है । रेत माफियाओं ने नदी की मुख्य धारा से छेड़खानी कर अस्थाई पुल भी बना लिए हैं।